सोनाली ने अपनी कॉफ़ी को टेबल पर रखते हुए लैपटॉप ON किया तो देखा कुछ ईमेल्स आये हुए हैं, वो उन आये हुए ईमेल्स को देख ही रही थी, सबसे ऊपर जो ईमेल था वो उसकी पुराने ऑफिस की साथी जया का था, जहाँ वो 12 साल पहले कॉलेज के ख़त्म होने के बाद जॉब करने लगी थी। ये ईमेल जया और बाकी के कुछ साथियों ने मिलकर सभी कलीग्स को भेजा है जिसमे लिखा है की वो सब एक री-यूनियन प्लान कर रहे हैं जिसमे ऑफिस के सभी साथी होंगे। जया ने ईमेल में बोल्ड लेटर्स में ये भी लिखा है की तुम्हे 36 कॉल्स लगाने पड़ते हैं पर तुम्हारा कॉल नहीं लगता है।

Show your support
Recent Supporters
Write a comment ...